IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
विविधता

साल 2024 में विकास के लिहाज से हमने क्या सीखा?

सुनिए चर्चा सामाजिक समस्याओं के समाधान में आने वाली बॉटलनेक, सिस्टम थिंकिंग और इससे जुड़े कई और विषयों पर।
चर्चा करते लोग_विकास पॉडकास्ट
२२ जनवरी २०२५ को प्रकाशित

मुद्दों पर बात करते-करते साल कहां निकल गया, पता ही नहीं चला। इसलिए हमने सोचा थोड़ा ठहरकर यह सोचा जाए कि इस साल में किन नए विचारों ने हमें उत्साहित किया। हमने क्या सोचा, क्या सीखा और क्या जाना? बस फिर क्या। हो गयी और एक पुलियाबाज़ी। आप भी सुनिए और हमें बताइये कि आप के लिए इस साल के बड़े टेक-अवे क्या थे? हमने यहां बात की है सामाजिक समस्याओं के समाधान में आने वाली बॉटलनेक, सिस्टम थिंकिंग और इससे जुड़े कई और विषयों पर।

यह पॉडकास्ट मूलरूप से पुलियाबाज़ी.इन पर प्रकाशित हुआ था जिसे आप यहां सुन सकते हैं।