गोपनीयता नीति
गोपनीयता नीति आपको यह जानकारी देती है कि जब आप आईडीआर की वेबसाइट का उपयोग करते हैं और इसकी सामग्री पढ़ते हैं, तो हम कौन-सी जानकारी एकत्रित करते हैं। इसमें यह भी बताया गया है कि हम उस जानकारी को कैसे सुरक्षित रखते हैं, उसका उपयोग कैसे करते हैं और उसे कैसे साझा करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल गोपनीयता कानून का पालन करना नहीं है। हमारे लिए आपका भरोसा प्राप्त करना भी ज़रूरी है।
हम कौन-सी जानकारी एकत्रित करते हैं और उसका उपयोग कैसे करते हैं
आईडीआर विज्ञापनों से आय अर्जित नहीं करता है। इसलिए हम आपका डेटा विज्ञापन दिखाने के लिए इकट्ठा नहीं करते। हमारी ट्रैकिंग का उद्देश्य केवल यह है कि हम अपने प्लेटफॉर्म को आपके लिए सबसे बेहतर तरीके से तैयार कर सकें।
आपको आईडीआर पर उपयोगी अनुभव देने के लिए, हम अपनी वेबसाइट पर दर्ज गतिविधियों से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करते हैं। इनमें से कुछ जानकारी आप हमें देते हैं—जैसे आपका ईमेल पता, जिसका उपयोग हम आपसे संपर्क करने या आपके खाते की जानकारी रखने के लिए करते हैं। बाकी जानकारी हम आपके आईडीआर उपयोग के दौरान आपकी गतिविधि के आधार पर इकट्ठा करते हैं—जैसे आप कौन-से पेज देखते हैं और हमारे फीचर्स (जैसे सोशल मीडिया शेयरिंग) के साथ आपका अनुभव। इस जानकारी में उन गतिविधियों का रिकॉर्ड, आपका इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पता और आपके डिवाइस से जुड़ी जानकारी (जैसे डिवाइस या ब्राउज़र का प्रकार) शामिल होती है।
हम इस जानकारी का उपयोग इन उद्देश्यों के लिए करते हैं:
- आईडीआर (IDR) को उपलब्ध कराने, जांचने, सुधारने और आपके अनुरूप बनाने के लिए
- स्पैम और अन्य प्रकार के दुरुपयोग को रोकने के लिए
- यह समझने के लिए कि लोग आईडीआर का उपयोग कैसे करते हैं, समग्र और गैर-निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए
जब आप आईडीआर पर खाता बनाते हैं और किसी थर्ड-पार्टी सेवा (जैसे ट्विटर, फेसबुक या गूगल) से लॉगिन करते हैं, तो हम उस खाते से जुड़ी जानकारी—जैसे आपके दोस्तों या फॉलोअर्स की सूची को इकट्ठा कर सुरक्षित रखते हैं और समय-समय पर उसे अपडेट भी कर सकते हैं। आपकी अनुमति के बिना हम कभी भी आपके थर्ड-पार्टी खाते के माध्यम से कुछ भी प्रकाशित नहीं करेंगे।
आपकी जानकारी कब और कैसे साझा की जाती है
आईडीआर आपकी जानकारी किसी तीसरे पक्ष को इस मकसद से कभी नहीं देगा कि वे आपको विज्ञापन दिखाएं या उससे जुड़ी कोई सेवा प्रदान करें। हम आपकी जानकारी कभी विक्रय नहीं करेंगे।
कुछ खास परिस्थितियों में हम आपका खाता-संबंधी विवरण तीसरे पक्ष के साथ साझा कर सकते हैं, जैसे:
- आपकी स्पष्ट अनुमति मिलने पर
- जब हमें पूरा विश्वास हो कि यह कानून के तहत आवश्यक है, जैसे किसी कानूनी प्रक्रिया के दौरान
- जब हमें पूरा विश्वास हो कि ऐसा करने से किसी को तात्कालिक नुकसान से बचाया जा सकता है
अगर हमें कानूनी प्रक्रिया के जवाब में आपकी जानकारी साझा करनी पड़ी, तो हम आपको इसकी सूचना देंगे, ताकि आप इसे चुनौती दे सकें (जैसे, अदालत में अपील)। बशर्ते कि हमें कानूनन ऐसा करने से रोका न गया हो या हमें यह न लगे कि ऐसा करने से किसी की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। हम ऐसे सभी अनुरोधों का विरोध करेंगे, जो हमें अपने उपयोगकर्ताओं की जानकारी देने की दृष्टि से अनुचित लगते हैं।
थर्ड-पार्टी एम्बेड्स
आईडीआर पर कुछ सामग्री ऐसी भी है, जिसकी होस्टिंग आईडीआर द्वारा नहीं नहीं की जाती है। ऐसी सामग्री ‘एम्बेड्स’ कहलाती है, जो किसी थर्ड-पार्टी द्वारा होस्ट की जाती है और आईडीआर पर जोड़ी जाती है। उदाहरण के तौर पर, किसी लेख के भीतर दिखने वाले यूट्यूब या वीमियो के वीडियो, इमगुर या जिफी के जिफ्स, साउंडक्लाउड की ऑडियो फाइलें, एक्स (ट्विटर) के ट्वीट या स्क्रिब्ड के डॉक्यूमेंट।
इन फाइलों को देखने पर आपका डेटा सीधे उसी होस्ट साइट को भेजा जाता है, जैसे कि आप उस वेबसाइट पर खुद गए हों। उदाहरण के लिए, जब आप आईडीआर का कोई लेख पढ़ते हैं जिसमें यूट्यूब वीडियो एम्बेड किया गया है, तो यूट्यूब आपकी उस गतिविधि से जुड़ा डेटा प्राप्त करता है। ऐसे मामलों में आईडीआर का इस बात पर नियंत्रण नहीं होता कि थर्ड-पार्टी कौन-सा डेटा एकत्र करती है और उसका क्या करती है। इसलिए, आईडीआर पर मौजूद थर्ड-पार्टी एम्बेड्स इस गोपनीयता नीति के अंतर्गत नहीं आते। वे संबंधित थर्ड-पार्टी सेवा की गोपनीयता नीति के अंतर्गत आते हैं।
कुछ एम्बेड्स आपसे व्यक्तिगत जानकारी भी मांग सकते हैं, जैसे किसी फॉर्म के माध्यम से आपका ईमेल पता। हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करते हैं कि आईडीआर पर कोई अविश्वसनीय तत्व न हो, लेकिन यदि आप इस तरह किसी थर्ड-पार्टी को अपनी जानकारी देते हैं, तो हम यह नहीं कह सकते कि वह उसका कैसे इस्तेमाल करेंगे। जैसा कि ऊपर बताया गया है, उनका काम इस गोपनीयता नीति के दायरे में नहीं आता। इसलिए हमारी सलाह है कि आप किसी भी थर्ड-पार्टी को एम्बेडेड फॉर्म के माध्यम से व्यक्तिगत जानकारी न दें।
ट्रैकिंग और कुकीज़
हम आपके ब्राउज़र की कुकीज़ और समान तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जब आप दोबारा आईडीआर पर आएं, तो हम आपको पहचान सकें। इसका उपयोग हम कई तरह से करते हैं—जैसे आपको आसानी से लॉग-इन कराना और आपके लिए उपलब्ध सामग्री को व्यक्तिगत बनाना। निश्चिंत रहें, आईडीआर आपका इंटरनेट पर पीछा नहीं करता है। हम केवल अपनी वेबसाइट पर आपकी गतिविधि को ट्रैक करते हैं।
कुकीज़ क्या हैं?
कुकीज़ लघु डेटा फाइल हैं, जो किसी वेबसाइट पर जाने के बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल में सेव हो जाते हैं। ऑनलाइन सेवा प्रदाता कुकीज़ का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, अपनी वेबसाइट या सेवाओं को चलाने, उन्हें और प्रभावी बनाने और रिपोर्टिंग से जुड़ी जानकारी प्रदान करने के लिए।
जो कुकीज़ किसी वेबसाइट के मालिक या सेवा प्रदाता (इस मामले में आईडीआर) द्वारा सेट की जाती हैं, उन्हें ‘फ़र्स्ट पार्टी कुकीज़’ कहा जाता है। वहीं, जो कुकीज़ किसी अन्य पक्ष द्वारा लगाई जाती हैं, उन्हें ‘थर्ड पार्टी कुकीज़’ कहा जाता है। इनका इस्तेमाल वेबसाइट या सेवा में कुछ अतिरिक्त फीचर्स और सुविधाएं (जैसे इंटरैक्टिव कंटेंट और एनालिटिक्स) जोड़ने के लिए किया जाता है। इन्हें लगाने वाले तीसरे पक्ष आपके कंप्यूटर को न सिर्फ उस वेबसाइट/सेवा पर, बल्कि कुछ अन्य वेबसाइटों/सेवाओं पर भी पहचान सकते हैं।
हम जिन कुछ थर्ड पार्टी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं (जैसे गूगल एनालिटिक्स), वे भी आपके ब्राउज़र में अपनी कुकीज़ सेव कर सकते हैं। यह गोपनीयता नीति केवल आईडीआर द्वारा कुकीज़ के इस्तेमाल पर लागू होती है, न कि थर्ड पार्टी के कुकीज़ के इस्तेमाल पर।
मैं इस वेबसाइट द्वारा कुकीज़ का इस्तेमाल किए जाने के लिए सहमत हूं, ताकि बतौर पाठक मेरा अनुभव बेहतर बन पाये।
डेटा सुरक्षा
हम आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन (HTTPS/TLS) का उपयोग करते हैं, ताकि हमारी वेबसाइट से भेजा या प्राप्त किया गया डेटा सुरक्षित रहे। हालांकि, इंटरनेट पर किसी भी डेटा का आदान-प्रदान 100% सुरक्षित नहीं होता, इसलिए हम इसकी पूरी गारंटी नहीं दे सकते हैं। आप इस सेवा का उपयोग अपने जोखिम पर करते हैं और अपने खाते की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतना आपकी ज़िम्मेदारी है।
आईडीआर से ईमेल
कभी-कभी हम आपको आपके खाते, सेवा में बदलाव, या नई नीतियों के बारे में ईमेल भेज सकते हैं। इस तरह के ‘लेन-देन संबंधी’ ईमेल से हटने का विकल्प मौजूद नहीं होता है (जब तक कि आप अपना खाता न हटा दें)। लेकिन आपके पास डाइजेस्ट, न्यूज़लेटर या एक्टिविटी नोटिफिकेशन जैसे गैर-प्रशासनिक ईमेल से हटने का विकल्प मौजूद होता है।
जब आप आईडीआर से भेजे गए ईमेल के साथ इंटरैक्ट करते हैं (जैसे ईमेल खोलना या उसमें किसी लिंक पर क्लिक करना), तो हमें उस इंटरैक्शन के बारे में जानकारी मिल सकती है। हम कभी भी ईमेल के ज़रिए आपका पासवर्ड या अन्य अकाउंट जानकारी नहीं मांगेंगे।
नीति में बदलाव
आईडीआर समय-समय पर इस नीति को अपडेट कर सकता है। हम किसी बड़े बदलाव के बारे में आपको सूचित करेंगे।
सवाल
इस नीति के बारे में आपके सुझाव और प्रतिक्रियाएं हमें hindi@idronline.org पर भेजी जा सकती हैं।