विशाल कुमार
विशाल कुमार देहरादून स्थित वेस्ट वॉरियर्स सोसायटी नामक एक स्वयंसेवी संस्था के सीईओ हैं। यह संस्था भारतीय हिमलायी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन इकोसिस्टम में व्यवस्थागत परिवर्तन लाने वाले एक उत्प्रेरक की तरह काम करती है।वे स्ट वॉरियर्स अपनी परियोजनाओं का कार्यान्वयन देहरादून, धर्मशाला, ऋषिकेश, गोविंद वन्यजीव अभ्यारण्य और जिम कोर्बेट नेशनल पार्क वाले क्षेत्रों में करता है। विशाल ने आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी से मटीरियल साइयन्स एंड टेक्नोलॉली विषय में बीए और एमए किया है।
विशाल कुमार के लेख
-
पर्यावरण फ़ोटो निबंध: प्रदूषण और कचरे के ढ़ेर में दबता हुआ हिमालय
कचरा प्रबंधन के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर देश भर में लगे प्रतिबंध को लागू करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्र में।