तोरल परमार
तोरल परमार प्रथम की युवा प्रशिक्षण शाखा में एक वरिष्ठ सहयोगी (एमएमई टीम) के रूप में कार्यरत हैं। उनके काम में व्यावसायिक शिक्षा, उद्यमशीलता और आजीविका स्पेक्ट्रम में इम्पैक्ट मीजरमेंट प्रमुखता से शामिल है। वे आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन की एक सक्रिय वॉलंटीयर भी हैं। उन्होंने कोलकाता और मुंबई में वंचित बच्चों और युवाओं के लिए कई योग और ध्यान शिविर आयोजित किए हैं। तोरल ने श्री श्री यूनिवर्सिटी से एमबीए और सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से अर्थशास्त्र में बीए की पढ़ाई की है।
तोरल परमार के लेख
-
सीएसआर और लोक-कल्याण समाजसेवी संगठन वॉलंटीयरिंग का सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
यदि वॉलंटीयरिंग सही ढंग से की जाए तो यह समाजसेवी संगठन और स्वयंसेवकों दोनों के लिए फ़ायदेमंद होता है, इसकी शुरूआत से जुड़े कुछ सुझाव।