IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
तपन दास Picture

तपन दास

तपन दास विकास क्षेत्र में काम करते हैं और इनके पास अन्य क्षेत्रों में काम का 24 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इन्होंने कई बड़े-पैमाने के कार्यक्रमों पर शुरुआत से काम किया है और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक लेकर गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया में तपन ने कई बड़ी टीम का प्रबंधन सम्भाला है और विभिन्न संगठनों और सरकारों के साथ काम किया है। टाटा ट्रस्ट्स (और अब एनआईएसडी) के साथ अपने हाल के काम में इन्होंने एल्डर लाइन का विस्तार एक शहर से शुरुकर 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किया है। दो वर्षों से कम समय में ही इस लाइन द्वारा दी गई सेवाओं से 1,50,000 से अधिक बुजुर्गों को लाभ पहुंचा है।

तपन दास के लेख