साहिल केजरीवाल
साहिल केजरीवाल इंटरनेशनल इन्नोवेशन कॉर्प्स फ़ेलो हैं जो वर्तमान में यूएसएआईडी/भारत के नॉलेज पार्टनर, लर्निंग4इम्पैक्ट में सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। इससे पहले वह सेंटर फ़ॉर इफ़ेक्टिव गवर्नन्स ऑफ़ इंडियन स्टेट्स (सीईजीआईएस) से जुड़े हुए थे। साहिल ने आईडीआर के साथ भी काम किया है। इन्होंने यंग इंडिया फ़ेलोशिप पूरा किया है और अशोक यूनिवर्सिटी से लिबरल स्टडीज़ में पोस्टग्रैजुएट डिप्लोमा की पढ़ाई की है। साहिल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए किया है।
साहिल केजरीवाल के लेख
-
जल और स्वच्छता आईडीआर इंटरव्यूज । राजेंद्र सिंह
‘वाटरमैन ऑफ़ इंडिया’ कहे जाने वाले राजेंद्र सिंह ने आईडीआर से हुई इस खास बातचीत में जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और ग्राम विकास पर विस्तार से बात की है। यहां उनसे जानिए कि कैसे सिर्फ पानी बचाकर गांव आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं। -
सीएसआर और लोक-कल्याण भारत में व्यक्तिगत दान देने वालों तक पहुँचना
आँकड़ों के अनुसार आम लोग अब पहले से अधिक दान देते हैं। स्वयंसेवी संस्थाएँ ऐसे कई कदम उठा सकती हैं जिससे परोपकार के इस क्षेत्र से अधिकतम लाभ हासिल किया जा सके।