रानी परवीन
रानी परवीन मार्च 2022 से निज़ामुद्दीन, दिल्ली के सुंदर नर्सरी इलाक़े के अपने घर से ही परचून की एक छोटी सी दुकान चलाती हैं। वे पापड़, टॉफी, बिस्किट और पानी जैसी छोटी-मोटी चीजें बेचती हैं। इससे पहले इसी इलाक़े में वे मोमोज की एक दुकान चलाती थीं। रानी एक माइक्रोएंटरप्रेन्योर होने के साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल (एनआईओएस) में 12वीं की छात्रा भी हैं।
रानी परवीन के लेख
-
पर्यावरण यहां पर्यावरण प्रदूषण के सबक बच्चों से सीखिए
मैकऑर्थर फ़ाउंडेशन द्वारा समर्थितहिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड