IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
मधुकर बनूरी Picture

मधुकर बनूरी

मधुकर बनूरी लीडरशिप फॉर इक्विटी के संस्थापक और सीईओ हैं। लीडरशिप फ़ॉर इक्विटी, एक सिस्टम चेंज और रिसर्च ऑर्गनाइजेशन है जो बड़े पैमाने पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पब्लिक स्कूल सिस्टम की प्रभावशीलता को मजबूत करने में मदद करता है। मधुकर के पास शिक्षा के क्षेत्र में 11 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने पहले ‘पुणे सिटी कनेक्ट’ और ‘टीच फॉर इंडिया’ के साथ काम किया है। मधुकर ने बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की है। वे अशोका फेलो और 2015 एक्यूमेन इंडिया फेलो रह चुके हैं। वर्तमान में मधुकर ‘टीच फॉर इंडिया’ के सलाहकार बोर्ड में भी कार्यरत हैं।

मधुकर बनूरी के लेख