कंगकना पाल
कंगकना पाल, बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस) में जूनियर रिसर्चर फेलो हैं। यहां वे मुंबई के सेवरी-न्हावा समुद्री इलाके में मैक्रोबेंथोस विविधता का आकलन करने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के सुंदरबन और महाराष्ट्र के ठाणे फ्लेमिंगो अभयारण्य जैसी विविध पारिस्थितिकियों में काम किया है। उनका काम वन्यजीव, समुदाय और संरक्षण के साझे विषयों से संबंधित है। कंगकना पहले डब्ल्यूसीएस–इंडिया की नेचर–कल्चर फेलोशिप का हिस्सा रही हैं और वेदितुम इंडिया फाउंडेशन के साथ मिलकर पर्यावरणीय दस्तावेजों का विश्लेषण तथा भारतीय नदियों पर अवैध रेत खनन के प्रभावों पर भी काम कर चुकी हैं।