धवल उडानी
धवल उडानी के पास टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट कंसल्टिंग और परोपकारी सलाह के क्षेत्र में 15 साल का अनुभव है। उन्होंने सिटीग्रुप और एटी किर्नी जैसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम किया है। 2006 में उन्होनें गिवइंडिया में स्वयंसेवक के रूप में काम किया और सामाजिक क्षेत्र में अपना जीवन शुरू किया, और 2008 में पूरी तरह इससे जुड़ गए। धवल 2011 से 2014 तक गिवइंडिया के सीईओ रहे। वह एक एस्पेन फैलो हैं और इसके इंडिया लीडरशीप इनीशीएटिव का हिस्सा भी हैं। धवल आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं और उन्होनें मुंबई के वीजेटीआई से कंप्यूटर साइन्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है।
धवल उडानी के लेख
-
फंडरेजिंग और संवाद फंडरेजिंग के लिए ऑनलाइन माध्यमों का सही इस्तेमाल कैसे करें?
संगठन की वेबसाइट से फंडरेजिंग करने और क्राउडफंडिग में से एक चुनने की शर्त जरूरी नहीं है क्योंकि दोनों तरीक़ों का एक साथ इस्तेमाल करने के विकल्प भी मौजूद हैं। -
फंडरेजिंग और संवाद लोगों को टैक्स में राहत दिलवाने वाली क्राउडफंडिंग पर एक टिप्पणी
यदि आप क्राउडफंडिंग प्लैटफ़ार्म के माध्यम से धन जुटाने की योजना बना रहे हैं तो टैक्स में छूट, एफ़सीआरए नियमों सहित कई अन्य जानकारियाँ आवश्यक है।