भार्गव ओझा
भार्गव ओझा आजीविका ब्यूरो में रिसर्चर और डेवलपमेंट प्रैक्टिशनर हैं। वे मुख्य रूप से अहमदाबाद में अनौपचारिक प्रवासी श्रमिकों के हक और अधिकार पर काम करते हैं। इसमें शहरी प्रशासन, श्रम अनौपचारिकता, व्यावसायिक सुरक्षा, प्रवासन और शहरी नीति शामिल है। वर्तमान में, भार्गव गुजरात यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं ताकि वे अपने कम में श्रम और कानून से जुड़े प्रश्नों को बेहतर तरीक़े शामिल कर सकें। भार्गव ने सीईपीटी यूनिवर्सिटी से प्लानिंग में एमफिल और आईआईटी गांधीनगर से समाज एवं संस्कृति में एमए किया है।
भार्गव ओझा के लेख
-
आजीविका फ़ोटो निबंध: अहमदाबाद की बॉयलर फ़ैक्ट्री के श्रमिकों की स्थिति की एक झलक
अहमादाबाद की बॉयलर फैक्ट्रियों में जहां एक तरफ उद्योग मानकों का पालन नहीं हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ श्रमिकों से स्वास्थ्य और जीवन के लिए घातक परिस्थितियों में काम लिया जा रहा है।