IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
अनुग्रह रमन Picture

अनुग्रह रमन

अनुग्रह रमन बिलॉन्ग में सहयोगी हैं। उन्होंने टीआईएसएस से मनोविज्ञान में बीए किया है। वे हाशिए पर रह रहे तबकों के प्रति मनौवैज्ञानिक समझ विकसित करना चाहती हैं। उनका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य में सुधार, स्वास्थ्य प्रणालियों को संवेदनशील बनाने, नीतियों को बेहतर बनाने और मानसिक स्वास्थ्य समानता लाना है। अनुग्रह नीलगिरि बायोस्फीयर रिजर्व के स्वदेशी समुदायों के साथ भी काम कर चुकी हैं, मनोविकृति से पीड़ित महिलाओं पर शोध में सहायक रही हैं और शहरी झुग्गियों में किशोरों के साथ काम किया है।

अनुग्रह रमन के लेख