IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
हल्का-फुल्का

एनजीओ में काम करने वालों का… दरद ना जाने कोय

विकास सेक्टर में काम करने वालों को लेकर परिवार, समाज और बाक़ी लोगों की सोच और उनके सच में कितना अंतर होता है।
छाता लेकर बैठा अक्षय_समाज और सोशल वर्कर
१५ दिसंबर २०२३ को प्रकाशित

विकास सेक्टर में काम करने वाले कभी अपने काम के बारे में एक शब्द या एक लाइन में नहीं बता पाते हैं। लंबा और विस्तार से समझाने के बाद भी आसपास ऐसी ही लोग ज़्यादा दिखते हैं जिनको यह पता नहीं चलता कि वे करते क्या हैं। ऐसी ही कुछ दुविधाओं का ज़िक्र नीचे हैं, उम्मीद है कि इन उदाहरणों में से बहुत कम आपके हिस्से आए हों। (लेकिन ऐसा होगा नहीं, ये आपको भी पता है, है न!)

1. जो फंडर को आसान लगता है, वो हमको बहुत ज़ोर से लगता है… आह!

सोच

जादुई ट्रिक्स दिखाता अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

सच

रोलर को रोकता अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

2. सरकार को हम जो दिखाना चाहते हैं, वह उसके अलावा सबकुछ देखती है…क्यों? क्यों? क्यों?

सोच

प्रोटेस्ट करते अक्षय एवं साथी_समाज और सोशल वर्कर

सच

सड़क पर बैठे कुछ लोग एवं अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

3. दोस्त ने बस ये पूछा था कि मैं करता क्या हूं… और मैं –

सोच

कुछ लोगो के साथ अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

सच

लोगो के साथ बातचीत करता अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

4. आपके आसपास, मुहल्ले-पड़ोसियों और समाज वालों की नज़र में 

सोच

हाथ जोड़ता अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

सच

मेनेजर से विनती करता अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

5. जब मैनेजर काम बताए तब –

सोच

सड़क पर मायूस बैठा अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

सच

कुछ पूछने की मुद्रा मे अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

6. ‘आख़िर तुम करते क्या हो?’ का सही जवाब –

सोच

ऑटो से उतरता अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

सच

हँसता हुआ अक्षय_समाज और सोशल वर्कर

शेयर करे

लेखक के बारे में