IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
हल्का-फुल्का

ग्रामीण स्वास्थ्य की हकीकत: ‘ग्राम चिकित्सालय’ के माध्यम से!

जब डॉक्टर बीमारी के लक्षण गूगल करे या बीपी मशीन में छेद हो—तो समझिए, यही है हमारी ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था!
वेब सीरीज़ 'ग्राम चिकित्सालय' का एक दृश्य, जिसमें सभी मुख्य कलाकार मौजूद हैं_ग्रामीण स्वास्थ्य
३० मई २०२५ को प्रकाशित

1. जब ब्लॉक अधिकारी को रिपोर्ट भेजनी हो, इंटरनेट कमजोर हो और नेटवर्क आते ही बिजली गुल हो जाए। तब स्वास्थ्य कर्मी:

2. जब शहर से आए डॉक्टर को गांव की भाषा समझ न आए। मरीज बोले, “पेट में हल्ला है” और डॉक्टर को गूगल का सहारा लेना पड़े:

3. जब डॉक्टर दीदी गांव के आदमियों के सामने पीरियड से जुड़ी बातें करने लगे, तो गांव वाले सकपकाते हुए:

4. जब अधिकारी पूछे, “आखिर ऐसी क्या खास बात है गांव की मिट्टी में कि किसी का भी बीपी नहीं बढ़ता?” तब कंपाउंडर:

5. जब शहरी इलाके से तबादला होकर आए डॉक्टर साहब ग्रामीण पीएचसी का जायजा लेने पहुंचे:

6. जब स्वास्थ्य संबंधी सरकारी नीतियां लागू की जाती हैं, लेकिन धरातल पर हालात कुछ और होते हैं:

लेखक के बारे में