IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
हल्का-फुल्का

विकास सेक्टर में आपका जीवन

पंचायत वेबसीरीज की नज़र से समझिए।
पंचायत सिरीज़_ज़मीनी कार्यकर्ता
२१ जून २०२४ को प्रकाशित

1. दिनभर मीटिंग करने के बाद आपके मन की आवाज़।

एक आदमी कहता है "कीजिये मीटिंग मीटिंग, करते रहिए मीटिंग मीटिंग"_जमीनी कार्यकर्ता

2. एचआर से अप्रेजल के लिए बात करते हुए।

दो लोग कह रहे है "हम ज़्यादा गरीब"_ज़मीनी कार्यकर्ता

3. जब फंडर ने प्रोजेक्ट के लिए हां कह दी हो पर पैसे नहीं भेजें हों।

एक औरत बोलती है "मिलेगा ना सचिव जी"_ज़मीनी कार्यकर्ता

4. दो सहकर्मियों के झगड़े वाला ई-मेल थ्रेड जिसमें आप भी हैं।

एक लड़की बोलती है "अरे चुप छाप लड़िए न दोनों, घर में और भी कोई रहता है"_ज़मीनी कार्यकर्ता

5. हेड ऑफिस वाले जब ज़मीनी कार्यकर्ताओं से बात करते हैं।

एक औरत बोलती है "सब का सब किताब अङ्ग्रेज़ी में रहता है, ये तो बड़ा कठिन होगा?"_ज़मीनी कार्यकर्ता

6. कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़कर विकास सेक्टर में आए लोग।

एक आदमी बोलता है "क्रांति लाने के लिए बलिदान देना पड़ता है"_ज़मीनी कार्यकर्ता

इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़े

शेयर करे