IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
हल्का-फुल्का

गर्मी में फील्ड ट्रिप की चुनौतियां और चाय

एसी दफ्तरों में बैठकर आदेश देने वाले मैनेजर क्या जानें, भीषण गर्मी में फील्ड पर दिन गुजारने वाले कर्मचारियों के दिल का हाल। ये तो चाय है जो सब करवा देती है।
एक युवती गंभीर भाव-भंगिमा के साथ सामने देख रही है। वह दोनों हाथों से एक किताब को अपने सीने से लगाए हुए है। बैकग्राउंड में हल्की रोशनी और पर्दे जैसे स्ट्रक्चर हैं, जो मंच या स्टूडियो का आभास देते हैं_फील्ड ट्रिप
१३ जून २०२५ को प्रकाशित

1. महीनों से टलती हुई फील्ड ट्रिप जब भीषण गर्मी के मौसम में तय हो जाए और जाना जरूरी हो। 

एक महिला कुर्सी पर बैठी है, गंभीर मुद्रा में सामने देख रही है। चित्र में एक डायलाग बॉक्स है जिसमें लिखा है: "बाहर होगा 47 डिग्री, मेरा पारा तो आसमान छू रहा है।"_फील्ड ट्रिप

2. फील्ड ट्रिप पर निकल तो आए हों लेकिन सनस्क्रीन लगाना भूल जाएं।

एक महिला धूप में खड़ी है, चिंतित और घबराई हुई नजर आ रही है। पीछे दीवार पर किसी राजनितिक पार्टी के कई पोस्टर लगे हैं। एक डायलाग बॉक्स में लिखा है: "वापस जाने पर लोग मुझे पहचान तो लेंगे ना"_फील्ड ट्रिप

3. जैसे-तैसे फील्ड पर पहुंचे तो हों पर समुदाय से कोई दरवाजा खोलने को राजी ना दिखे।

दो महिलाएं किसी बिल्डिंग के आगे खड़ी हैं, एक पीली सलवार-कमीज़ में महिला उदासी से बाईं ओर देख रही है और दूसरी महिला चिंतित चेहरों के साथ दाईं ओर देख रही है। ऊपर डायलाग बॉक्स में लिखा है: "काश कोई दरवाजा खोल देता तो सर्वे के बहाने कूलर की हवा खा लेते"_फील्ड ट्रिप

4. जब बहुत कोशिशों के बाद कोई दरवाजा खोलकर आपकी बात सुनने को राजी हो।

एक महिला और एक पुरुष रंग-बिरंगे पारंपरिक कपड़े की पृष्ठभूमि के सामने खड़े हैं। महिला हाथ जोड़कर नमस्कार की मुद्रा में है और पुरुष की ओर देख रही है। चित्र में एक डायलाग बॉक्स है जिसमें लिखा है: 'इस तपती धूप में चंदा मामा है आप हमारे"_फील्ड ट्रिप

5. दोपहर भर खाक छानने के बाद जब घर जाने की बारी हो! 

6. गांव के बाहर चाय की टपरी दिखे और आप राहत की सांस लें।

एक चाय की दुकान पर तीन लोग बैठे हैं—एक छोटा लड़का गमछा डाले हुए, और दो लड़कियां जिनमें से एक लाल सूट में है। लड़का गुस्से में दिख रहा है और एक डायलाग बॉक्स में लिखा है: 'दो चाय ले आओ... जाने का रास्ता बाद में बताना"_फील्ड ट्रिप