विकास सेक्टर की पहेलियां
सिद्दांतों और तनख़्वाह का संतुलन!
६ दिसंबर २०२४ को प्रकाशित

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें।
लेखक के बारे में
-
मीत ककाड़िया आईडीआर में सोशल मीडिया प्रभारी हैं। वह सोशल मीडिया कॉपी लिखते हैं और डेली पोस्टिंग की ज़िम्मेदारी संभालते हैं। मीत के पास राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल फॉर डेमोक्रेसी के साथ अपने काम से डिजिटल क्षमता निर्माण का भी अनुभव है। मीत ने सीईपीटी यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से अर्बन डिज़ाइन में बीए किया है।