पोषण माह में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुभव
पोषण माह के दौरान गुल्लक सीरीज़ के बहाने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की काल्पनिक प्रतिक्रियाएं।
२७ सितंबर २०२४ को प्रकाशित
1. जब कार्यकर्ता को आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण सप्ताह मनाने के लिए कहा जाए और उसके लिए बजट ही न हो

2. जब माताएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से कहें, “आपने तो कहा था कि बच्चे को पोषण मिलेगा लेकिन इसका तो बस वजन ही बढ़ता जा रहा है”

3. जब पोषण पर जागरुकता की बात हो और आला अधिकारी तस्वीरें खींचने और भेजने पर जोर दे रहे हों

4. जब समुदाय को दस बार खान-पान से जुड़ी बातें समझाने के बाद भी उन पर कोई असर न हो

5. जब कम्युनिटी मोबलाइजेशन करना हो तो समुदाय के साथ बात करते हुए

6. जब आंगनवाड़ी केंद्र में एक ही कमरा हो और उसमें भी सामान रखने की जगह न हो। कार्यकर्ता नए केंद्र के सपने देखते हुए

7. जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी चुनावों या जनगणना में लगे

8. जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी आती है
