IDR English

अधिक भाषाएँ

  • मराठी
  • ગુજરાતી
  • বাংলা
हल्का-फुल्का

यह आपकी अंतरात्मा की आवाज़ है… शायद?

आमतौर पर विकास सेक्टर में काम करने वाले विपरीत परिस्थितियों में भी सकारात्मक बने रहते हैं, लेकिन ऐसे में उनकी अंतरात्मा क्या कहती है, यहां जानिए।
टेढ़ा सिर किये हुए एक बिल्ली_ईमानदार विचार
३१ मई २०२४ को प्रकाशित

1. जब दिन भर की फील्ड विज़िट के बाद मैनेजर कहे कि ‘अभी तो केस स्टडी भी बनानी है’।

दूसरी बिल्ली को हाथ लगाती बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

2. जब फील्ड विजिट के दौरान भीषण गर्मी कोई पानी भी ना पूछे।

गार्डन मे बैठी एक बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

3. जब निजी जीवन में चुनौतियों की बाढ़ आ रही हो, लेकिन डेडलाइन से पहले काम खत्म करना हो।

बॉल से खेलती बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

4. जब आपकी सैलरी बढ़ाने के समय आपको बोला जाए कि आप काबिल तो हो पर अभी फंड की दिक्कत है।

घूरती हुई एक बिल्ली__ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

5. जब आपसे कहा जाए एक बाहरी प्रोजेक्ट आया है, इसे प्राथमिकता देकर सबसे पहले पूरा करना है।  

प्लेट को पकड़े एक बिल्ली_ईमानदार विचार
चित्र साभार: कैनवा प्रो

शेयर करे