अप्रेजल का महीना: क्या हुआ तेरा वादा?
अप्रेजल के महीने में संस्थाओं के कर्मचारियों की उम्मीदें सातवें आसमान पर रहती हैं। हालांकि अप्रेजल की घोषणा होते ही उन्हें आसमान से जमीन पर उतरने में ज्यादा समय नहीं लगता।
२१ मार्च २०२५ को प्रकाशित
1. अप्रेजल के महीने में संस्था के कर्मचारियों के ‘दिल का हाल’-
2. अप्रेजल से पहले मैनेजर के ‘मासूम वादे’-
3. अप्रेजल वाले महीने में जब कर्मचारियों के पास कोई भी काम आए-
4. मैं और मैनेजर अप्रेजल में सैलरी बढ़ाने के स्कोप पर बात करते हुए-
5. अप्रेजल चर्चा के बाद सैलरी हाइक की अनाउंसमेंट-
6. अनेकों अप्रेजल साइकल देख चुका सहकर्मी दिलासा देते हुए-
लेखक के बारे में
-
इंद्रेश शर्मा आईडीआर में मल्टीमीडिया संपादक हैं और वीडियो सामग्री के प्रबंधन, लेखन निर्माण व प्रकाशन से जुड़े काम देखते हैं। इससे पहले इंद्रेश, प्रथम और सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। इनके पास डेवलपमेंट सेक्टर में काम करने का लगभग 12 सालों से अधिक का अनुभव है जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण और ग्रामीण विकास क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल रहे हैं।