पाताल लोक गाइड: जमीनी कार्यकर्ता विशाल आयोजनों में हिम्मत कैसे बनाए रखें
जब एक जमीनी कार्यकर्ता महानगर में आयोजित किसी ‘लग्जरी’ कार्यशाला में पहुंचता है तो मन खुद को ‘इंस्पेक्टर हाथीराम’ और आयोजन को 'पाताल लोक' सा महसूस करता है।
७ फ़रवरी २०२५ को प्रकाशित
1. एक छोटे से गांव में काम करने वाला जमीनी कार्यकर्ता जब महानगर में आयोजित किसी बड़े से सेमिनार में शामिल होने पहुंचे।

2. जब एक जमीनी कार्यकर्ता संस्था का फंड बचाने के लिए सेमिनार में ट्रेन या फ्लाइट की बजाय बस से पहुंचे।

3. सेमिनार में पहुंचने के बाद पता चले कि दिन में 12 सेशन हैं और मैनेजर ने सारे सेशन अटैंड करने का आदेश दिया है।

4. सेमिनार के लंबे सेशन के बाद आखिरकार जब लंच का समय हो जाए और खाने के स्टॉल पर बहुत भीड़ हो।

5. लंच के बाद सेमिनार से एक-एक कर सदस्य गायब होने लगें और आप भी निकलने की तैयारी में हों।

लेखक के बारे में
-
रवीना कुंवर, आईडीआर हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग एनालिस्ट हैं। इससे पहले वे एक रिपोर्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं जिसमें उनका काम मुख्यरूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित था। रवीना, मीडिया और कम्युनिकेशन स्टडीज़ में स्नातकोत्तर हैं।